{"vars":{"id": "125777:4967"}}

राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये उदय क्लब बीकानेर के खिलाड़ी का राजस्थान U 19 टीम में हुआ चयन

राष्ट्रीय फुटबॉल टूनामेंट के लिए उदय कल्ब बीकानेर के खिलाड़ी का U 19 राजस्थान टीम में हुआ चयन
 
THE BIKANER NEWS: राजस्थान अंडर 19 फुटबॉल टीम मे उदय क्लब के गौरव का चयन  हुआ

मणिपुर राज्य में  होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान की टीम का हुआ चयन
जिसमे बीकानेर की उदय क्लब फुटबॉल टीम के खिलाड़ी  गौरव वासु का हुआ चयन,

राजस्थान टीम आज मणिपुर में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई राजस्थान टीम को उदय फुटबॉल क्लब  के  पंडित महेंद्र व्यास, शिव शंकर जागा, शंकर बोहरा, N I S कोच नारायण बिस्सा की तरफ से शुभकामनाएं दी।

ये प्रतिययोगिता मणिपुर में 15 से 25 अप्रैल के बीच होगी। वीकानेर के वासु के चयन से घर परिवार और उदय कल्ब में खुसी की लहर है।