बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो के मुख्य अतिथि होंगें केंद्रीय मंत्री मेघवाल
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री जुगल जी राठी, सहसचिव प्रेम जोशी, कार्यकारिणी सदस्य मनोज सोलंकी ने नई दिल्ली स्थित बीकानेर सांसद एवं केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम जी मेघवाल से दिल्ली में उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री मेघवाल को आगामी बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का औपचारिक आमंत्रण दिया गया। राठी ने ट्रेड फेयर के उद्देश्य, स्वरूप एवं इससे बीकानेर के व्यापार, उद्योग और रोजगार को मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी साझा की।
केंद्रीय मंत्री एवं बीकानेर के सांसद श्री अर्जुन राम जी मेघवाल ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहने की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “मैं स्वयं बीकानेर का रहने वाला हूँ और बीकानेर क्षेत्र में मुझे व्यापार एवं उद्योग की अनेकों संभावनाएँ स्पष्ट रूप से नजर आती हैं। ऐसे आयोजन स्थानीय व्यापार को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। व्यापार मंडल ने उद्योगपतियों को, व्यापारियों को एवम ग्राहकों को एक साथ एक मंच पर साझा करने की पहल की है, यह प्रशंसनीय है । व्यापार मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
प्रतिनिधिमंडल ने श्री मेघवाल का आभार व्यक्त करते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। यह भेंट बीकानेर के औद्योगिक व व्यापारिक विकास को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सकारात्मक एवं महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।