{"vars":{"id": "125777:4967"}}

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री का आज बीकानेर दौरा, इन कार्यों का करेंगें उद्धघाटन 

केन्द्रीय मंत्री रविंद्र रंगमंच पर सामूहिक विवाह चैक वितरण व बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री तेजा राम ने बताया कि शाम साढ़े 05 बजे केन्द्रीय मंत्री श्री मेघवाल का बीकानेर से रवाना होकर रात्रि साढ़े आठ बजे सांगलिया धूनी सीकर पहुंचने का कार्यक्रम है।
 

Bikaner News : केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल आज  शनिवार को बीकानेर आएंगे। श्री मेघवाल के निजी सहायक श्री तेजा राम ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल शनिवार सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होकर 11.05 पर बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत कालासर में डिजिटल लाइब्रेरी, खेल मैदान व स्कूल भवन की चार दिवारी का और दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत लाखूसर में पंचायत भवन व पशु चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे।

शाम 05 बजे केन्द्रीय मंत्री रविंद्र रंगमंच पर सामूहिक विवाह चैक वितरण व बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री तेजा राम ने बताया कि शाम साढ़े 05 बजे केन्द्रीय मंत्री श्री मेघवाल का बीकानेर से रवाना होकर रात्रि साढ़े आठ बजे सांगलिया धूनी सीकर पहुंचने का कार्यक्रम है। जहां भजन संध्या समेत अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम सीकर करेंगे।

*************

*खाद्य मंत्री श्री गोदारा शनिवार को विभिन्न कार्यों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास*

बीकानेर, 15 अगस्त। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा शनिवार प्रात 11 बजे चक 280 आरडी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत व तीन कक्षा कक्ष एवं शौचालय का लोकार्पण करेंगे। इन कार्यों पर 33 लाख 44 हजार रुपए व्यय हुए हैं। श्री गोदारा दोपहर 12 बजे ठाकुर जी की मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम स्वामी समाज संस्थान में शिरकत करेंगे।

दोपहर 3 बजे 4 लाख 95 हजार रुपए की लागत से चक 295 आरडी में बने सामुदायिक भवन की चारदीवारी कार्य का लोकार्पण करेंगे। सायं 4 बजे लूणकरणसर में 8 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अंडर ब्रिज तथा 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कृषि मंडी सड़क (कालू रोड से कृषि मंडी) का शिलान्यास करेंगे। सायं 6 बजे भगत सिंह स्टेडियम में पाताल तोड़ कुएं का लोकार्पण करेंगे। इस पर 6 लाख रुपए व्यय हुए हैं।