यूटीबी नर्सिंग ऑफिसर व पैरामेडिकल कर्मियों ने चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,रखी ये मांग
आज दिनांक 14.11.25 को संविदा पर कार्यरत यूटीबी नर्सिंग ऑफिसर व पैरामेडिकल कर्मियों ने जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त के माध्यम से चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आगामी नर्सिंग ऑफिसर व पैरामेडिकल भर्ती को 10, 20, 30 बोनस अंकों के आधार पर करवाने की मांग रखी है।
कर्मियों का कहना है कि वे लंबे समय से अल्प वेतन पर कार्य कर रहे हैं और सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ढांचे को मजबूत करने में लगातार योगदान दे रहे हैं। कोविड काल सहित हर महामारी व आपात स्थिति में उन्होंने विभाग के निर्देशानुसार अपनी सेवाएं दी हैं।
प्रतिनिधियों ने बताया कि 2013 के बाद हुई सभी नर्सिंग ऑफिसर व पैरामेडिकल भर्ती भी 10-20-30 बोनस अंक प्रणाली के आधार पर ही हुई है, इसलिए आगामी भर्ती में भी इसी मॉडल को लागू रखा जाना चाहिए, ताकि वर्षों से सेवाएं दे रहे संविदाकर्मियों को न्याय मिल सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में उवेश अली भाटी, राकेश कड़वासरा, बजरंग सियाग, प्रतीक पारीक, अब्दुल रज्जाक, शक्ति सिंह, कपिल पंवार, श्रीफुल मीणा, नानूराम मीणा, राजीव गोयल, त्रिलोकचंद, करणपाल सहित सभी नर्सिंग व पैरामेडिकल कर्मिक मौजूद रहे।
कर्मियों ने उम्मीद जताई कि सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेगी।