{"vars":{"id": "125777:4967"}}

वाल्मीकि विकास अधिकार मंच ने सफाई कर्मचारियो के साथ  ठेकेदारों द्वारा हो रहे शोषण के खिलाफ सौपा ज्ञापन

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर वाल्मीकि विकास अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिनांक 23/09/25 को पीबीएम अस्पताल अधीक्षक व पीबीएम प्रधानाचार्य से सफाई कर्मचारियों के साथ ठेकेदार द्वारा हों रहे कार्मिकों के शोषण अत्याचार को लेकर 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा प्रतिनिधिमंडल मे वाल्मीकि विकास अधिकार मंच के अध्यक्ष आजाद सोहन द्रविड़ ने अधिक्षक को मांग पत्र सौंपते समय  कहा कि ठेकेदार द्वारा अल्प वेतन एक कर्मचारी से चार व्यक्तियों जितना कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है 2 वर्षों से कर्मचारियों का EPF ईपीएफ ओर ESI ईएसआई कठोती नहीं कि जा रही है वेतन भुगतान बैक माध्यम से ना देकर इन को नगद भुगतान कर मन चाहे झुठी कठोतिया कर रहा है ये ठेका प्रथा के नियमों के खिलाफ है 15 से 20 वर्षों से अस्पताल मे सफाई कार्य कर रहे एसे कार्मिकों को संविदा या नियमित के आधार पर रखा जाए इस पर अस्पताल अधीक्षक ने वाल्मीकि विकास अधिकार मंच के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए 11 सूत्री मांगों को लेकर अस्पताल प्रशासन के माध्यम से ग्रहणथा से जांच कर जल्द ही वाल्मीकि विकास अधिकार मंच के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता हेतु बुलाकर सफाई कामगारों कि वाजिब मांगों समस्याओं का समाधान किया जाएगा मच के संस्थापक राजेश सियोता ने पीबीएम अस्पताल प्रधानाचार्य से मिल कार्मिक विभाग के आदेश क्रमांक/क-5/25/ 5/5/25 जयपुर सन्दर्भ में प्लेसमेंट एजेंसी ठेका प्रथा मे कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों कि सुची मांगी गई थी जो आज तक नहीं अस्पताल  विभाग द्वारा नहीं भेजी गई है साथ ही सफाई कार्य कर रहे कार्मिकों को का वेतन बेंक से दे हो सफाई कार्य कर रहे सफाई कार्मिकों को सुरक्षा किट वर्दी दि जाए नियमों अनुसार इन का वेतन अवकाश दिया जाए 
साथ ही ठेकेदार पर नियमानुसार कार्यवाही कर ब्लेक लिस्ट किया जाए प्रतिनिधिमंडल वाल्मीकि विकास अधिकार मंच ने सफाई कर्मचारियो के साथ  ठेकेदारों द्वारा हो रहे शोषण के खिलाफ सौपा ज्ञापन में राजेश सियोता ,आजाद सोहन द्रविड़ ,ओमप्रकाश चांवरिया,सुनील गोयल ,मिथुन राहुल ,राजन,सुनील आदि लोग मौजूद रहे।