{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Bikaner News: बीकानेर में पानी की कमी जड़ से होगी खत्म, सिंधु नदी के पानी से तर होंगे खेत, 200 किलोमीटर लंबी बनेंगी नहरें

बीकानेर जिले के साथ चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में पेयजल व खेतों के लिए पानी मिलेगा। आपको बता दे कि सिंधु नदी में पूरे साल पानी चलता है। केंद्र सरकार की योजना के बाद राजस्थान को लगातार पानी मिलता रहेगा। खेतों को पर्याप्त पानी मिलने पर फसल का उत्पादन भी जबरदस्त होने वाला है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार की योजना है कि पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोककर सिंधु-चिनाब का पानी प्रदेश को मिलेगा। 
 

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर सहित चार जिलों में पानी की कमी को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा तैयारी शुरू कर दी है। बीकानेर जिले में जहां पर पेयजल की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी। इसके अलावा खेत भी पानी से तर हो जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा प्लान तैयार कर लिया है। केंद्र सरकार की योजना है कि सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान में जा रहा है। जहां पर पाकिस्तान को जाने वाले पानी को रोककर उस पानी को राजस्थान को दिया जाएगा। 

इसमें बीकानेर जिले के साथ चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में पेयजल व खेतों के लिए पानी मिलेगा। आपको बता दे कि सिंधु नदी में पूरे साल पानी चलता है। केंद्र सरकार की योजना के बाद राजस्थान को लगातार पानी मिलता रहेगा। खेतों को पर्याप्त पानी मिलने पर फसल का उत्पादन भी जबरदस्त होने वाला है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार की योजना है कि पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोककर सिंधु-चिनाब का पानी प्रदेश को मिलेगा। 

इस पर केंद्र सरकार द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। आपको बता दे कि पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साक्षात्मकार के दौरान भी बताया था कि पाकिस्तान को जाने वाले पानी को रोककर राजस्थान को दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से काम किया जा रहा है। 

तीन साल में काम हो जाएगा पूरा 

सिंधु नदी के पानी को राजस्थान में लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा काम शुरू कर दिया है। जहां पर तीन साल में इस काम को पूरा किया जाएगा। सिंधु नदी के जल को नहरों से राजस्थान के श्रीगंगानगर तक लाया जाएगा। पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोककर सिंधु-चिनाब का पानी प्रदेश को मिलेगा। 

जलशक्ति मंत्रालय ने तैयार किया प्लान 

केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की तरफ से सिंधु नदी के पानी को राजस्थान में लाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। मंत्रालय की तरफ से प्राथमिक प्लान बना लिया है। इसके लिए 200 किलोमीटर लंबी नहरें और 12 सुरंगें बनाकर इस पानी को राजस्थान तक लाया जाएगा। सरकार ने सिंधु नदी बेसिन से जुड़े सभी प्रोजेक्ट को तेजी से मंजूरी देने का फैसला किया है। सिंधु नदी बेसिन से जुड़े एक-एक प्रोजेक्ट पर भारत आगे बढ़ेगा।