युवा रक्तवीर कलाम ने अपने जीवन मे 18वी बार किया रक्तदान
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम के सदस्य रक्तवीर अब्दुल कलाम रात 12.30 बजे पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंच कर मरीज़ सावित्री सियाग के लिए स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की है।
युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि मरीज सावित्री सियाग को पीबीएम अस्पताल के जनाना वार्ड के लेबर रूम में एक यूनिट AB+ की जरूरत बताई लेकिन ब्लड बैंक में AB+ स्टॉक में नहीं था उसी समय रक्तवीर अब्दुल कलाम पीबीएम ब्लड बैंक पहुंच कर अपने जीवन का 18 वीं बार निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया ।
रक्तवीर अब्दुल कलाम के इस कार्य के लिए अस्पताल प्रशासन,और आम लोग प्रशंसा कर रहे हैं। ब्लड बैंक के डॉक्टर स्टाफ व इंचार्ज ने रक्तवीर अब्दुल कलाम का हौसला अफजाई किया। रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति टिम जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है।