{"vars":{"id": "125777:4967"}}

रेलवे स्टेशन पर मिला युवक का शव,ठंड से मौत का अंदेशा

 
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह  व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप। सुबह स्टेशन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को मृत अवस्था मे पड़ा देखा तो उसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना  पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुची और फिर सामाजिक संस्थान खिदमत गार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्था के सेवादारों भी मौके पर पहुचे और सेवादारो की  की मदद से शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया शव की नहीं हुई पहचान। माना जा रहा है ठंड की वजह से व्यक्ति की जान गई है।