{"vars":{"id": "125777:4967"}}

हाइवे के गलत निर्माण की वजह से सागर रोड पर हुआ हादसा, गाँव वालों ने जताई नाराजगी

 
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर। जसरासर स्टेट हाइवे पर सोमवार तड़के ईंटों से भरा ट्रेलर पलट गया और घर के परिसर में जा घुसा, गनीमत रही कि परिवार बाल-बाल बच गया। घटना सागर रोड की है। मकान मालिक बलवेश पुरोहित ने बताया कि परिसर में खड़ी टैक्सी, टेंट का सामान एवं नई निर्माणाधीन दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय परिवार के सदस्य घर के अंदर कमरों में सो रहे थे। निर्माणाधीन दुकान से टकरा कर ट्रेलर का केबिन रुक गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जिसको लेकर गाँव के निवासियों में आक्रोश है। परशुराम सेवा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास जिला संगठन महामन्त्री जितेन्द्र कुमार पुरोहित मनीष गोरसा सागर और सागर गांव के निवासी उपाध्यक्ष बलवेश पुरोहित ने बताया कि हाइवे निर्माण के दौरान गाँव की सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया है।   जब देवी कुंड सागर से होकर निकलने वाली रोङ निर्माण हो रहा था तो हम सब ने मिलकर इसका विरोध किया और चार महीने तक निर्माण रोके रखा लेकिन फिर पीडब्लूडी अधिकारियों ने पुलिस बुलवा ली। उस समय गाँव वालों का ठेकेदार से समझौता भी हुआ जिसे भी नजरअंदाज किया गया। अब हर दिन हादसे हो रहे है,रोज पशु मर रहे है । मोड़ पर कही भी स्पीड ब्रेकर भी नही है। मोड़ काफी खतरनाक है जिसे वाहन पलट जाते है। तानाशाही करते हुए गलत निर्माण करवाया दिया। और बताया कि यह जो हादसा हुआ है ऐसे हादसे आगे भी हो सकते है , यह हादसा पहला नहीं है। सागर गांव के अंदर यह छठा हादसा है । अधिकारियों ने नियमो की अनदेखी की है। यह जो जो रोड बनी है यह रोड गलत बनी है जो नक्शे में दिखाई गई है उसके हिसाब से इस मोड़ का निर्माण नही हुआ है। नक्शे में जितना मोड़ दिया गया था उसे मोड को हटा करके यह मोड बनाया गया है नक्शे के हिसाब से मोड़ मोड बहुत ही कम था जिसको बनाते समय बहुत ज्यादा बढ़ा दिया गया है और उसके कारण से यह हादसे हो रहे है। भविष्य में अगर इस पर कोई उचित कार्यवाही नही हुई तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। गाँव निवासी रमेश कुमार पुरोहित ,लालचंद कुम्भार, नवल बिस्सा,सीताराम, रिडमलसर सरपंच,गोरीशंकर, भंवर, आदि ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जताई है। join whtsapp group👇👇 https://chat.whatsapp.com/EIs2YYcKBlUEDzyUATWHZx