{"vars":{"id": "125777:4967"}}

हरियाणा में 4 पुलिस कर्मचारी लाइन हाजिर, 3 SPO को तुरंत प्रभाव से किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला 

एसपी अमित हर्षवर्धन ने ड्यूटी पर शराब पीने और ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने के मामले में 7 कर्मचारियों पर बड़ी की कार्रवाई है। जिनमें 4 पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया, वहीं 3 SPO को तुरंत प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया गया है।

 

Haryana : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  मामले की जानकारी आप को दे तो  हांसी में ड्यूटी पर शराब पीने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी बड़ा एक्शन लिया है , यह उन कर्मचारियों के लिए बड़ा सबक है जो ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते है। 

7 कर्मचारियों पर SP ने की बड़ी कार्रवाई 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की हांसी के एसपी अमित हर्षवर्धन ने ड्यूटी पर शराब पीने और ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने के मामले में 7 कर्मचारियों पर बड़ी की कार्रवाई है। जिनमें 4 पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया, वहीं 3 SPO को तुरंत प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया गया है।


 

यहाँ समझिये पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार एसपी ( SP ) अमित यशवर्धन ने अलसुबह नाका राजथल और जीन्द रोड़ नाके पर चेकिंग की। इसी दौरान पुलिस नींद की चुस्कियां ले रहे थे, जबकि कुछ पुलिसकर्मी में शराब की स्मेल आ रही थी । 


बता दे की SP की चेकिंग के दौरान राजथल नाके पर ड्यूटी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल यशवंत, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र और एसपीओ चमनलाल सोते हुए मिले। जब उन्हें जगाया गया तो SPO चमनलाल के मुंह से शराब की गंध आ रही थी।

SP ने लिया बड़ा एक्शन 

एसपी ( SP ) अमित हर्षवर्धन ने बड़ा एक्शन लेते हुए SPO रामनिवास, SPO ईश्वर और SPO चमनलाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

वहीँ सब इंस्पेक्टर सूरजभान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंद्र, हेड कॉन्स्टेबल यशवंत और हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए हैैं।