{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर में असामाजिक तत्वों ने की फैक्ट्री में तोड़फोड़ घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

 

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में असामाजिक तत्वों ने की फैक्ट्री में तोड़फोड़ घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद


बीकानेर शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री तोड़फोड़ की घटना हुई। करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कृष्ण फूड प्रोडक्ट नामक फैक्ट्री में यह तोड़फोड़ की गई है

फैक्ट्री संचालक राजेश रामावत ने बताया कि 14 मार्च को दोपहर करीब तीन बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित उनकी फैक्ट्री पर लगे हाई प्रोफाइल कैमरे और कांच को कुछ युवकों द्वारा तोड़ दिया गया है। तोड़फोड़ की यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

सुबह जब फैक्ट्री संचालक अपनी फैक्ट्री पहुंचे तो तोड़फोड़ देख दंग रह गए और थाने जाकर परिवाद दिया।

सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने परिवादी के रिपोर्ट के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना का वीडियो हमारे the bikaner news के फेसबुक पेज पर देख सकते है