{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Haryana News: हरियाणा में सिरसा के ग्रामीण इलाकों में मिला पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा! देखें तस्वीरें

शनिवार सुबह उन ड्रोन्स का मलबा हरियाणा के सिरसा जिले के ग्रामीण इलाकों से बरामद किया जा रहा है. सिरसा जिले के फिरोजाबाद ड्रोन के टुकड़े मिले हैं, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुस्टि नहीं हुई है।  बता दे की बाद में पुलिस व प्रशासन को जानकारी दे दी गई है.
 

Haryana News: पाकिस्तान ने 9-10 मई की रात हरियाणा के सिरसा और पंजाब में बने सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हवा में भी उसे निष्क्रिय करके नीचे गिरा दिया. अब शनिवार सुबह उन ड्रोन्स का मलबा हरियाणा के सिरसा जिले के ग्रामीण इलाकों से बरामद किया जा रहा है.

सिरसा जिले के फिरोजाबाद ड्रोन के टुकड़े मिले हैं, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुस्टि नहीं हुई है।  बता दे की बाद में पुलिस व प्रशासन को जानकारी दे दी गई है.

रात में सुनाई दी थी तेज धमाकों की आवाज
देर रात ग्रामीणों ने आसमान में संदिग्ध आवाजें सुनी थीं. धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि ये आसपास के गांवों तक सुनाई दी थी. आशंका जताई जा रही है कि जिस ड्रोन का मलबा बरामद हुआ है उसे भारतीय वायु सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने ही मारकर गिराया है. ग्रामीणों से जानकारी मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंच गई है और सामान को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.Haryana News

बिना वजह घर से बाहर न जाने की सलाह
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल रात अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा के पास 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए. इनमें संदिग्ध हथियार वाले ड्रोन शामिल हैं. जहां हमला हुआ उनमें बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज एवं लक्खी नाला शामिल हैं. एक सशस्त्र ड्रोन के निशाने पर फिरोजपुर में एक रिहायशी क्षेत्र आया, जिसमें स्थानीय परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए. बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों को मंत्रालय ने सलाह दी है कि वे अपने-अपने घरों के अंदर रहें. बिना वजह बाहर न आएं. उनसे स्थानीय अधिकारियों के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है.Haryana News

पहलगाम हमले के बाद तनावपूर्ण हुए हालात
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.