{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Delhi-NCR Weather Forecast : अगले 3 घंटे में दिल्ली-NCR को हुमस भरी गर्मी से मिलेगा निजात, मेघगर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में तेज आंधी के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं के साथ काले बादल सारा दिन छाएं रहेंगे.
 

Delhi-NCR Weather 28 July : उमस भरी गर्मी के कारण दिल्ली वासियों को बहुत परेशानी हो रही है. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं. पिछले कई दिनों से दिल्लीवासी बारिश का इंतजार कर रहे है.

हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में तेज आंधी के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं के साथ काले बादल सारा दिन छाएं रहेंगे.

साथ ही कई जगहों पर बादलों के साथ बारिश होने की संभावना है.  दिल्ली एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद समेत ग्रेटर नोएडा में 34 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

IMD के मुताबिक 28 जुलाई को दिल्ली-NCR में बादलों के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली चमकने की संभावना है. पूरे दिल्ली एनसीआर में लगभग बारिश होने की उम्मीद 45% से ज्यादा है.

दिल्ली-NCR में मौसम पल-पल बदल रहा है. दिल्ली 33/26, नोएडा 34/27, गाजियाबाद 34/26, गुड़गांव 35/27, ग्रेटर नोएडा 34/27, फरीदाबाद 34/27 का आज का तापमान है.