{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Dever Bhabhi Love Story : अचानक आधी रात को भाभी से मिलने पहुंचा देवर तो ग्रामीणों ने लिया ऐसा फेंसला की झूम उठे दोनों प्रेमी 

एक प्रेमी शादीशुदा प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने पहुंचा तो गांव के लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई। 
 

Dever Bhabhi Love Story: बता दे की आपने सुना है की लोग प्यार में अंधे होते है।  लेकिन आज आपको एक ऐसी ही सचाई से रूबरू कराने वाले है।  बता दे की बिहार  के आरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक प्रेमी शादीशुदा प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने पहुंचा तो गांव के लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई। 

ढाई साल से चल रहा था दोनों के बिच प्रेम 

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव का है। बताया जा रहा है कि तरारी थाना क्षेत्र के देव चंदा गांव के रहने वाले दिलीप कुमार (24 ) का प्रेम-प्रसंग चरपोखरी थाना क्षेत्र के डीलिया लख गांव के रहने वाले अपने मौसेरे भाई सोनू चौधरी की पत्नी रानी से पिछले ढाई साल से चल रहा था।Dever Bhabhi Love Story

रानी की शादी साल 2022 में सोनू  से हुई 

 दरअसल, रानी की शादी साल 2022 में सोनू चौधरी से हुई थी। शादी के बाद रानी अपने ससुराल में रहने लगी। दिलीप पहले से अपने ननिहाल में रह रहा था। इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया, जब छह महीने पहले महिला के पति ने दोनों को पकड़ लिया तो फिर काफी हंगामा हुआ। इसके बाद सोनू ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया। Dever Bhabhi Love Story

गांव में पंचायत ने लिया बड़ा फेंसला 

हालांकि, इसके बावजूद भी प्रेमी दिलीप प्रेमिका से मिलने उसके मायके में आता था। मंगलवार की रात को भी वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, तभी गांव के लोगों ने दोनों को कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद गांव में पंचायत बैठी। 


पंचायत के बाद यह  फैसला लिया गया कि दोनों की शादी कर दी जाए, लेकिन युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि वह अपनी भाभी से शादी नहीं करेगा, लेकिन लोगों ने गांव के शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार देवर-भाभी की शादी करवा दी और फिर रानी को उसके प्रेमी के साथ ससुराल विदा कर दिया गया। Dever Bhabhi Love Story


पंचायत की तरफ से सभी पक्षों को एक रजामंदी पत्र भी सौंपा गया है। इधर, महिला के पहले पति सोनू का कहना है कि पत्नी की खुशी में ही मेरी खुशी है।Dever Bhabhi Love Story