Electricity Cut Alert: बिजली उपभोक्ता ध्यान दें,कल कई घंटे नहीं आएगी लाइट, देखें पूरा शेड्यूल
Jul 20, 2025, 18:25 IST
Electricity Cut Alert: श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना) सहायक अभियंता पीएसपीसीएल ने बताया कि 66 केवी सब स्टेशन फत्तनवाला और 66 केवी सब स्टेशन गुलाबेवाला से फीडरों की आपूर्ति सोमवार, 21 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी, क्योंकि 66 केवी सब स्टेशन फत्तनवाला में 66 केवी सौर निर्माण कार्य किया जाना है।