{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Breaking:- व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सामुहिक आत्महत्या से मचा हड़कंप

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के बलभ गार्डन में परिवार की सामूहिक आत्महत्या की सूचना पुलिस मौके पर।

बलभ गार्डन चिराग होटल के पास घर मे मिले तीन शव, प्रथम दृष्टया सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है मामला!

नितिन खत्री और उसकी पत्नी और बेटी ने के घर मे मिले शव । आसपास के लोगो को दुर्गंध आने पर पुलिस को दी सूचना। घर खोलकर देखा तो तीनों के शव थे पड़े।


दिल दहला देने वाली खबर से वल्लभ गार्डन क्षेत्र में मचा हड़कंप ।


परिवार के कुल 3 सदस्यों ने किया सुसाइड
पति पत्नी और करीब 20 वर्षीय बच्ची ने की आत्महत्या FSL की टीम और JNVC थाना पुलिस पहुंची मौके पर, लोगों की भीड़ हुई एकत्रित। पुलिस जुटी जांच में।

मृतक इलेक्ट्रिीशियन का काम करता था। उंसने ऐसा कदम क्यो उठाया इसकी जानकारी नही मिल पाई,आर्थिक तंगी हो सकती है वजह?

बीकानेर एसपी कावेंद्र सागर मौके पर, कहा FSL की टीम कर रही है हर एंगल से जांच,

प्रथम दृष्टया सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है मामला

नितिन खत्री पानी और बिजली दोनों की फिटिंग का काम करता था। वल्लभ गार्डन में गली के ठीक सामने उनका मकान है। जहां इस वक्त भारी संख्या में लोग एकत्र हैं। पिछले लंबे समय से इसी कॉलोनी में रहता है। नितिन की इसी कॉलोनी में
पानी-बिजली फिटिंग के सामान की दुकान भी है। आमतौर पर उनकी पत्नी रजनी भी बैठा करती थी। वहीं बेटी जेसिका कॉमर्स की स्टूडेंट है।

खबर अपडेट हो रही है.....