{"vars":{"id": "125777:4967"}}

नहीं रहे झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, 81 की उम्र में दिल्ली में ली अपने जीवन की अंतिम साँस - Former Jharkhand CM Shibu Soren

पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद सोशल मीडिया पर दी
 

Former Jharkhand CM Shibu Soren : इस वक्त की झारखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद सोशल मीडिया पर दी, उन्हीने अपने जीवन की अंतिम सांसे दिल्ली के हॉस्पिटल में ली। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

हेमंत सोरेन ने अपने पिता के निधन की खबर देते हुए 'X' पर लिखा, "आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं."

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा था इलाज 

जानकारी के अनुसार बता दे की  शिबू सोरेन पिछले एक महीने से अधिक समय से बीमार थे.  24 जून से अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. जिसके कारण उन्हें कुछ दिनों से वेंटिलेंटर पर रखा हुआ था. 

उन्हें जून के आखिरी हफ्ते में किडनी संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था.


पीएम ने जताया दुःख 

'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन के जाने से राजनीति में भी शोक की लहर दौड़ गई है. पीएम  नरेंद्न मोदी ने भी उनके निधन पर दुख वयक्त किया है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि  वह एक जमीनी नेता थे जो लोगों के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़े. वह विशेष रूप से आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए भावुक थे. उनके निधन से आहत हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.