{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Haridwar Bhagdad Live Update: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में 6 श्रद्धालुओं की मौत, अचानक अफवाह से मची भगदड़ 

हरियाली तीज का त्योहार व रविवार होने के कारण मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में जुटे. सुबह से ही माता के दर्शन के लिए लोगों को लम्बी लाइनों में देखा जा सकता है.
 

Uttarakhand News: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की आज हरियाली तीज का त्योहार व रविवार होने के कारण मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में जुटे. सुबह से ही माता के दर्शन के लिए लोगों को लम्बी लाइनों में देखा जा सकता है. वहीँ बताया जा रहा है कि मंदिर की सीढ़ियों पर अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जो जल्द ही भीषण भगदड़ में बदल गई. जिसने विराल रूप ले लिया और  6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 


रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जानकारी के अनुसार बता दे कि हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर अचानक भगदड़ ने विकराल रूप ले लिया. भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की से मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया है.

भगदड़ की वजह जांच का विषय


जानकारी के अनुसार बता दे कि गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि हादसा श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण हुआ. हादसे के वक्त मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं चरमरा गईं और स्थिति बेकाबू हो गई. 

अभी भगदड़ की असली वजह की जांच की जा रही है. वहीँ सीएम ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है और वो लगातार इस घटना पर बने हुए है।