Haryana BPL Families : हरियाणा में 46 लाख से अधिक बीपीएल परिवारों को महंगाई का झटका, सरसों तेल के दाम ढाई गुना उछाल
Haryana BPL Families : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा में बीपीएल परिवारों को सरकार ने एक बड़ा झटका दिया, अब बीपीएल परिवारों को अब महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। क्योंकि प्रदेश के 46 लाख से अधिक लगों को अब सरसों का तेल ढाई गुना अधिक रेट पर मिलेगा,
अब 100 रूपए में मिलेगी 2 लीटर की तेल की बोतल
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा में पहले BPL परिवारों को सरसों के तेल की बोतल महज 40 रूपए में 2 लीटर की मिलती थी।
परन्तु अब बढ़ें हुए दामों के अनुसार वहीँ बोतल तेल₹100 में मिलेगी। हरियाणा में इस समय 4643257 बीपीएल परिवार इसका लाभ उठा रहे थे।खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है यह आदेश 1 जुलाई से मान्य होगा.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दी जानकारी क्यों बढाई कीमत
खाद्य विभाग में तेल का रेट बढ़ाने के वजह इसके बाजार भाव में हुई तेजी बताया। सोनीपत के जिला खाद एवं आपूर्ति नियंत्रक विशाल सहरावत ने कहा सरसों का मार्केट रेट अब काफी हाई हो चुका है इसी कारण विभाग द्वारा तेल का भाव बढ़ा दिया गया है । उपभोक्ताओं को परेशानी ने हो इसके लिए विभाग पूरी तरह से सतर्क ।
राशन डिपो धारकों के अनुसार
अधिक जानकरी के लिए बता दे की राशन डिपो धारक ने कहा कि मुख्यालय से मिले निर्देश के तहत रेट में बदलाव किया गया है। परंतु इससे उपभोक्ताओं पर वित्तीय भोज बढ़ेगा उन्होंने माना कि गरीब परिवार पहले ही महंगाई से जूझ रहा है और अब यह सरसों का तेल भी महंगा मिलेगा।