Haryana: हरियाणा में इन कर्मचारियों की छुट्टियां हुई रद्द! सीएम सैनी का बड़ा फेंसला
Haryana : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके चलते प्रदेश के सीएम ने भी सख्त निर्देश जारी किया है। बता दे की हरियाणा में ग्रुप सी की नौकरियों के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर राज्य सरकार अब एक्शन मोड़ में चल रहा है , इसी के चलते सरकार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
हरियाणा CM ने दिए कड़े निर्देश
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने CET परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। इसी सुनिश्चितता के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
जो अधिकारी पहले से छुट्टी पर गए हुए थे, उन्हें भी तुरंत वापस बुला लिया गया है, ताकि वे परीक्षा संबंधी जिम्मेदारियों को निभा सकें। यह कदम परीक्षा की पारदर्शिता और प्रबंधन को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।
स्कूलों में अवकाश घोषित
अधिक जानकारी के लिए बता दे की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर राज्य सरकार एक अहम फेंसला लिया है। यह महत्वपूर्ण परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होने वाली है, जिसके मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज इन दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। चूंकि 27 जुलाई को रविवार है, इसलिए स्कूलों और कॉलेजों को विशेष रूप से 26 जुलाई, यानी शनिवार के दिन छुट्टी रखनी होगी ताकि परीक्षा का अच्छे से भुगतान हो सके।