{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Haryana HTET Result: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट, शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने दी ये जानकारी 

बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने कहा कि 30 व 31 जुलाई को आयोजित हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम पूर्ण सतर्कता के साथ तैयार किए जाएंगे। जिन्हे जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।
 

HTET Exam Result 2025 : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है । बता दे की HTET परीक्षा के परिणाम का इन्तजार अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है। 

 

30 व 31 जुलाई को हुई थी परीक्षा 

बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने कहा कि 30 व 31 जुलाई को आयोजित हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम पूर्ण सतर्कता के साथ तैयार किए जाएंगे। जिन्हे जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। एक प्रश्र के जवाब में उन्होंने कहा कि सीईटी की परीक्षा पैटर्न अध्यापक पात्रता परीक्षा के पैटर्न से अलग था। क्योंकि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में तीन लेवल में परीक्षाएं हुई है। जो तीन विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों की योग्यता जांचने का कार्य परीक्षा के माध्यम से हुआ है। HTET Exam Result 2025

 

कब जारी होगा HTET का परिणाम 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। इसको लेकर आंस्वर शीट की स्कैनिंग का कार्य पूरा हो चुका है। किसी भी परीक्षार्थी के साथ अन्याय ना हो, इसके लिए रिजल्ट को विभिन्न स्तरों पर जांच के बाद उसे जारी कर दिया जाएगा। 


डॉ. पवन कुमार ने कहा कि त्रिभाषी फॉर्मूला के तहत हरियाणा में संस्कृत के अलावा पंजाबी व उर्दू भाषा को भी पढ़ने का अवसर परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। HTET Exam Result 2025


उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा विभिन्न भाषाओं की जननी है। जिसका प्रयोग आदि काल से होता आ रहा है। वही इस मौके पर उन्होंने दिवंग्त शिक्षाविद प्रो. आर डी वर्मा को श्रद्धांजलि दी तथा उनकी याद में काव्य संग्रह कविता क्यो का विमोचन भी किया।