Haryana News : हरियाणा में SI समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, छोटी सी लापरवाही पड़ी महंगी
अधिक जानकारी के लिए बता दे की SP अमित यशवर्धन की जांच में सामने आया कि केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा की गाड़ी को एस्कॉर्ट करने के बाद PCR स्टाफ अपने निजी काम से भिवानी के मुंढाल गांव चला गया।
Haryana News : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की गाड़ी पलटने के मामले में सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है।
जाँच के बाद लिया गया एक्शन
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हांसी के SP अमित यशवर्धन की जांच में सामने आया कि केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा की गाड़ी को एस्कॉर्ट करने के बाद PCR स्टाफ अपने निजी काम से भिवानी के मुंढाल गांव चला गया।
वहां से लौटते हुए गढ़ी गांव के पास PCR ट्रक से टकरा गई। जिस वजह से पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि गुरुवार (3 जुलाई) को एक्सीडेंट के बाद पुलिस कर्मचारियों ने कहा था मंत्री रणबीर गंगवा को छोड़ने के बाद जब वे गढ़ी की तरफ आ रहे थे तो उनकी गाड़ी का ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया।Haryana News
गाड़ी की मरम्मत के पैसे करेगी वहन
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इसी बिच SP यशवर्धन ने कहा कि PCR -2 ने पहले हरियाणा सरकार में मंत्री रणबीर गंगवा को एस्कॉर्ट कर गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे रामायण टोल प्लाजा पर छोड़ दिया था। बाद में PCR -2 की ड्यूटी शहर थाना हांसी के एरिया में थी। मगर PCR-2 स्टाफ अपने निजी कार्य से भिवानी के मुंढाल गांव चला गया। पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही का परिचय दिया। तीनों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। गाड़ी को ठीक करवाने में जितना भी खर्च आएगा, इन सभी से वहन किया जाएगा।Haryana News