Haryana Roadwaya Time Table : गोगामेड़ी के लिए हरियाणा के इस शहर से चलाई 5 स्पेशल बसें, किराए में भी मिलेगी छूट
रोडवेज के एसएस पटेल सिंह ने बताया कि हर साल मेले के समय हजारों श्रद्धालु हिसार से गोगामेड़ी पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में लोग ट्रेन या अन्य साधनों से सफर करते हैं लेकिन भीड़ को देखते हुए रोडवेज स्पेशल बसें चलाता है।
Aug 14, 2025, 22:04 IST
Haryana Roadways Time table : इस बार भी श्रद्धालुओं को सीधे गोगामेड़ी तक पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। हिसार से गोगामेड़ी का किराया 90 रुपये तय किया गया है। अधिकारी के अनुसार, यह किराया पिछले साल जैसा रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं अतिरिक्त बोझ न पड़े।
रोडवेज के एसएस पटेल सिंह ने बताया कि हर साल मेले के समय हजारों श्रद्धालु हिसार से गोगामेड़ी पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में लोग ट्रेन या अन्य साधनों से सफर करते हैं लेकिन भीड़ को देखते हुए रोडवेज स्पेशल बसें चलाता है।
गोगामेड़ी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज इस बार भी स्पेशल बस सेवा शुरू करने जा रहा है। हिसार बस स्टैंड से 14 अगस्त से 18 अगस्त तक 5 दिन ये बसें चलेंगी। दोपहर 12 बजे से बसों का संचालन होगा।
टिकट के लिए लोकल बस स्टैंड पर अलग काउंटर बनाया जाएगा।