Haryana tennis player Murder : हरियाणा में टेनिस प्लेयर की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, पिता ने किया बड़ा कांड..
Radhika Yadav Murder Gurugram : हरियाणा से इस वक्त की अब्दी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अक्सर पिता अपनी औलाद को कामयाब करने के लिए दिन रात मेहनत करते है। लेकिन एक ऐसा पिता जो अपनी ही बेटी की कामयाबी से भड़क उठता है है और गोली मारकर उसकी हत्या कर देता है।
राधिका यादव की हत्या में सनसनीखेज खुलासा
अधिक जानकारी के लिए बता दे की पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, पिता ने अपनी बेटी को सिर्फ इसलिए मार दिया, क्योंकि समाज उन्हें बेटी की कमाई खाने का ताना देता था। अक्सर देखा जाता है लोगों की बाते आपके जहाँ में घूमती रहती है लेकिन एक पिता अपनी बेटी के साथ ऐसा कर सकता है किसी ने नहीं सोचा होगा।
राधिका जित चुकी थी कई मैडल
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की राधिका टेनिस की खिलाड़ी थी, नेशनल तक खेली थी, और काफी ट्रॉफी जीतकर ला चुकी हैऔर अपने खेल से वह अपने पिता का नाम भी रोशन कर रही थी। फिर लोगों की बाते सुनकर पिता ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया ? हर कोई ये सोचने को मजबूर है।
पुलिस के अनुसार
पाठकों को बता दे की सूचना के बाद पुलिस ने जांच की। टीम ने वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर के फिंगर प्रिंट लिए। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने चेक किया तो रिवॉल्वर के अंदर पांच खोखे थे और एक जिंदा कारतूस था।
पुलिस ने आरोपी दीपक यादव से पूछताछ की तो उसने बताया कि उनकी बेटी राधिका टेनिस की प्लेयर थी और नेशनल तक खेली थी, और काफी ट्रॉफी जीतकर ला चुकी है। कंधों में इंजरी होने के कारण वह कुछ समय से नहीं खेल रही थी। उसने टेनिस अकादमी खोल रखी थी, जहां वह बच्चों को कोचिंग देती थी।