हरियाणा की Jyoti Malhotra ने कबूला पाकिस्तान से है उसका कनेक्शन, पूछताछ में पता चली असली कहानी!
Jyoti Malhotra News: हरियाणा की रहने वाली ज्योति महलोत्रा 5 दिन से कस्टडी में है। बता दे की अब पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा पुलिस(Youtuber Jyoti Malhotra) की गिरफ्त में है. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार ज्योति मल्होत्रा से शुरुआती पूछताछ पूरी हो गई है. अब तक ज्योति से लोकल हरियाणा पुलिस, IB, NIA और खुफिया एजेंसी की टीम ने पूछताछ की है.
Jyoti Malhotra News सूत्रों के मुताबिक ज्योति ने पूछताछ के दौरान जो बातें बताई उससे ये कहीं साफ होता दिख रहा है कि उसका पाकिस्तान से एक खास कनेक्शन और वो पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही थी. ये बात भी सामने आईं है कि ज्योति और पाकिस्तान हाई कमीशन में अफसर दानिश दोनों लगातार संपर्क में थे.
ज्योति मल्होत्रा का कबूलनामा
सूत्रों के मुताबिक जो ज्योति ने पूछताछ में कबूला है उससे ये आशंका प्रबल हो जाती है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही थी. ज्योति ने अपने कबूलनामे में कहा,
"मेरा 'ट्रैवल विद-जो' के नाम से यू ट्यूब पर चैनल है. मेरे पास पासपोर्ट है. मेरा पासपोर्ट नम्बर 5609** है और मैं साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी. जहां मेरी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. मैंने दानिश का मोबाइल नंबर 981*** ले लिया था फिर मैं दानिश से बाते करने लगी थी. उसके बाद मैंने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की जहां मैं दानिश के कहने पर उसके जानकार अली हसन से मिली थी. जहां अली हसन ने मेरे रुकने व घूमने फिरने का इंतजाम किया था. पाकिस्तान में अली हसन ने मेरी पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के अधिकारियो से मुलाकात करवाई थी और वहीं पर मैं शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी. मैंने शाकिर का मोबाइल नम्बर ** ले लिया और मेरे मोबाइल में शाकिर का नंबर "जट रधांवा" के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक ना हो. फिर मैं वापिस भारत आ गई. इसके बाद मैं व्हाट्सऐप, स्नैप चैट व टैलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सभी से लगातार संपर्क में रही." Jyoti Malhotra NewJyoti Malhotra New
5 दिनों से कस्टडी में है ज्योति
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में पांच दिन पहले ही गिरफ्तार किया था और फिलहाल अभी भी कस्टडी में है. इस दौरान अलग-अलग टीमों ने ज्योति से सवाल किए. ज्योति की बार-बार पाकिस्तान यात्रा और पाक उच्चायोग तक उसकी सीधी पहुंच अब गंभीर सवालों के घेरे में है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान उसके माध्यम से आखिर कौन-सा मकसद पूरा करना चाहता था? सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसियों को इस गतिविधि के पीछे दो प्रमुख उद्देश्यों की आशंका है.Jyoti Malhotra NewJyoti Malhotra New