HTET Exam New Guidelines : जारी हुई HTET के लिए नई गाइडलाइन, परीक्षा से पहले ये काम करना होगा जरुरी
HTET Exam New Guidelines : हरियाणा में आगामी दिनों में होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बता दे की प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय में एक हाईटेक कंट्रोल रूम ( Hightech Control Room) बनाया जा रहा है, जिससे सभी केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी।
सेंटरों के नजदीक धारा 144 लागु
अधिक जानकारी के लिए बता दे की सभी सेंटरों के बाहर धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को रोका जा सके।
30 और 31 जुलाई को परीक्षा होगी आयोजित
अधिक जानकरी के लिए बता दे की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) इस बार 30 और 31 जुलाई को प्रदेशभर आयोजित होने वाली है।
बता दे की हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने तारीखों में बदलाव किया है पहले यह परीक्षा 26-27 जुलाई को होने वाली थी। अब इस दिन हरियाणा में CET परीक्षा का आयोजन होगा।
परीक्षा को लेकर विवरण
लेवल-1 (PRT): 82,917 परीक्षार्थी — गुरुग्राम (10,334), पंचकूला (1,483)
लेवल-2 (TGT): 2,01,517 परीक्षार्थी — गुरुग्राम (20,122), नूंह (3,207)
लेवल-3 (PGT): 1,20,943 परीक्षार्थी — गुरुग्राम (12,327), नूंह (1,395)
HTET परीक्षा को लेकर अब जारी हुआ ये जरूरी अपडेट
शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में HBSE अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। इस दौरान मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन और अंगूठे के निशान लिए जाएंगे।