{"vars":{"id": "125777:4967"}}

IMD Alert: अगले दो घंटों में राजस्थान के इस जिले के अंदर झमाझम बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने राजस्थान के अंदर बारिश को ताजा अपडेट जारी किया है जिसके अनुसार अगले 2 घंटों में झमझम बारिश का अनुमान जताया गया है।
 

Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट ले चूका है।  जिसके चलते प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है।  बता दे की मौसम विभाग ने राजस्थान के अंदर बारिश को ताजा अपडेट जारी किया है जिसके अनुसार अगले 2 घंटों में झमझम बारिश का अनुमान जताया गया है।

IMD ने प्रदेश के सिर्फ एक मात्र चित्तौड़गढ़ जिले में 2 घंटे के अंदर वर्षा का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक चित्तौड़गढ़ जिले में 2 घंटे के अंदर बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

आने वाले दिनों में राजस्थान में भारी बारिश 
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि दक्षिणी उड़ीसा और आंध्रप्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं मानसून की ट्रफ लाइन ने भी अपनी दिशा बदल दी है।

दरअसल, प्रदेश के अंदर 2 सप्ताह बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ है, लेकिन इसकी रफ्तार धीमी है। मौसम विभाग अनुमान है कि आगामी 4-5 दिनों में प्रदेश के अंदर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।