दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, एक दर्जन से ज्यादा पार्षदो ने छोड़ी पार्टी
May 17, 2025, 15:34 IST
THE BIKANER NEWS:- AAP Councillors Resignation: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 13 पार्षदों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हेमचंद गोयल के नेतृत्व में थर्ड फ्रंट पार्टी बनने वाली है. वहीं, सभी निगम पार्षद ने इस्तीफा देकर 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' बनाने का फैसला किया. इस पार्टी के लीडर मुकेश गोयल होंगे.
जिन 13 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है, उनके नाम हैं-
हेमनचंद गोयल
दिनेश भारद्वाज
हिमानी जैन
उषा शर्मा
साहिब कुमार
राखी कुमार
अशोक पांडेय
राजेश कुमार
अनिल राणा
देवेंद्र कुमार
हिमानी जैन
बता दें कि पिछले महीने एमसीडी चुनाव में बीजेपी के राजा इकबाल सिंह मेयर बने थे. उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी मनदीप सिंह को हराया था. इस चुनाव में दिलचस्प बात ये रही कि आम आदमी पार्टी ने इस एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया था. माना जा रहा है कि आप के इस फैसले से पार्टी के कई नेता नाराज थे. वहीं अब आप के कई नेताओं की बगावत खुलकर सामने आ गई है.