{"vars":{"id": "125777:4967"}}

JEE Mains Result Out: जेईई मेन सेशन 2 का परिणाम जारी, इन 24 विधार्थियों ने 100 पसेंटाइल हासिल किए

यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

 

JEE Mains Result Out: कोटा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने वीरवार रात  जेईई मेन सेशन-2, 2025 का परिणाम घोषित कर दिया। जेईई एडवांस के लिए दो सेशन में आयोजित परीक्षा के परिणाम को जोड़कर श्रेष्ठ विधार्थियो की लिस्ट जारी की। 

 परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 पसेंटाइल हासिल की, इनमें राजस्थान के 7 छात्र शामिल हैं। सेशन 2 परीक्षा के लिए 10,61,840 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 9,92,350 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार अनारक्षित/जनरल की कटऑफ 93.1023262 रही, जबकि 2024 में 93.2362181 थी। 

जेईई मेन सेशन-2, 2025  में 100 पसेंटाइल हासिल करने वाले विधार्थियों की लिस्ट

ओम प्रकाश बेहरा (राजस्थान)

एमडी अनस (राजस्थान)

आयुष सिंघल (राजस्थान)

आर्किसमैन नैंदी (पश्चिम बंगाल)

देवदत्त माझी (पश्चिम बंगाल)

आयुष रवि चौधरी (महाराष्ट्र)

लक्ष्य शर्मा (राजस्थान)

कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक)

हर्ष ए. गुप्ता (तेलंगाना)

आदित प्रकाश भागाड़े (गुजरात)

दक्ष (दिल्ली)

हर्ष झा (दिल्ली)

कट-ऑफ पसेंटाइल

रजित गुप्ता (राजस्थान)

श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश)

सक्षम जिंदल (राजस्थान)

सौरव (उत्तर प्रदेश)

वंगला अजय रेड्डी (तेलंगाना)

सानिध्य सराफ (महाराष्ट्र)

विषद जैन (महाराष्ट्र)

अरनव सिंह (राजस्थान)

शिवेन विकास तोषनीवाल (गुजरात)

कुशाग्र बैंगाहा (उत्तर प्रदेश)

साई मनोगना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश)

बानी ब्रता माजी (तेलंगाना) 

स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं करता ओमप्रकाश:
जेईई मेन में 300 में 300 अंक हासिल करने वाले ओमप्रकाश बेहरा ने बताया कि परीक्षा में सफलता का एक मात्र मंत्र है कि जो हो चुका है उस पर ध्यान देने की जगह जो हो रहा है, उस पर ध्यान दें। मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है, क्योंकि मेरा मानना है कि इससे ध्यान भटकता है। मैं रोजाना 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। अभी एडवांस्ड की तैयारी चल रही है। मां स्मिता रानी बेहरा ओडिशा में एजुकेशन सब्जेक्ट की कॉलेज लेक्चरर हैं लेकिन, बेटे को पढ़ाई के दौरान केयरिंग देने के लिए पिछले तीन साल से अवकाश पर हैं और कोटा में बेटे के साथ रहती हैं। पिता कमलकांत बेहरा ओडिशा प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है।