{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Khatu Shyam Special Train : खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, 1 जून से इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रैन 
 

उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। Khatu Shyam Special Train

 

Khatu Shyam Special Train: हरियाणा राजस्थान के बिच अब सफर और भी आसान होने वाला है।  बता दे कि हरियाणा के रेवाड़ी से खाटू श्याम के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी। इसके अलवा एक ट्रेन का संचालन भिवानी से किया जाएगा। बता दे कि  ट्रैन का फायदा हरियाणा के भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ सहित 5 जिलों के लोगों का फायदा मिलेगा। 


इस ट्रेन से खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। स्पेशल टेन का लाभ 1 जून से 30 जून के बीच मिलेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। Khatu Shyam Special Train

गाड़ी संख्या 09637 रेवाडी-रींगस स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 09637 रेवाडी-रींगस स्पेशल रेल सेवा 1 जून, 6 जून, 7 जून, 8 जून, 11 जून,14 जून,15 जून, 21 जून, 22 जून, 25 जून, 28 जून व 29 जून को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी। Khatu Shyam Special Train

गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा


 इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 1 जून, 6 जून, 7 जून, 8 जून, 11 जून,14 जून,15 जून, 21 जून, 22 जून, 25 जून, 28 जून व 29 जून को (12 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। Khatu Shyam Special Train

यहां होगा ठहराव 

इस ट्रेन का रेवाड़ी, कुण्ड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, व रींगस स्टेशनों पर ठहराव होगा