{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Mata Vaishno Devi Travel Advisory: खराब मौसम के कारण 7 घंटे स्थगित रही मां वैष्णो देवी की यात्रा, हेलीकॉप्टर सेवा भी रही बंद

खराब मौसम तथा बीच-बीच में हो रही बारिश के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा इस समय सुचारू रूप से जारी है। प्रशासन के साथ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड मां वैष्णो देवी की यात्रा पर करीबी निगाह रखे हुए हैं।
 

Mata Vaishno Devi Travel Advisory : श्री माता वैष्णो देवी यात्रा में मौसम बार-बार बाधा बन रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्राईन बोर्ड लगातार मौसम पर नजर रखे हुए है। यही वजह है कि रात को बारिश के दौरान श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर असुविधा न हो इसके लिए यात्रा को गत रविवार देर रात 11 बजे स्थगित कर दिया गया। सुबह 6.15 बजे यात्रा को बहाल कर दिया गया।

खराब मौसम तथा बीच-बीच में हो रही बारिश के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा इस समय सुचारू रूप से जारी है। प्रशासन के साथ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड मां वैष्णो देवी की यात्रा पर करीबी निगाह रखे हुए हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मौसम विभाग जारी की गई चेतावनी के बाद ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए रात को यात्रा स्थगित की गई थी।Mata Vaishno Devi Travel Advisory

यात्रा मार्ग पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। बैटरी कार सेवा व भवन से भैरो घाटी के बीच केबल कार सेवा सुचारू रूप से जारी है। हां, आसमान में बादल छाए रहने व खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही। वहीं रात को यात्रा स्थगित कर दिए जाने की वजह से श्रद्धालु परेशान हुए परंतु सुबह यात्रा आरंभ होते ही उन्होंने राहत की सांस ली।

बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह ही भवन की ओर जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। सोमवार को भी दिनभर आसमान के साथ ही मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर घने बादलों का जमघट लगा रहा। हेलीकॉप्टर सेवा को शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई। जिसकी वजह से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने घोड़ा, पिट्ठू व पालकी आदि की सेवाओं का लाभ उठाते हुए अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखी।Mata Vaishno Devi Travel Advisory

श्रद्धालु वैष्णो देवी यात्रा के दौरान घनी धुंध के साथ ठंडी हवाओं के बीच लगातार भवन की ओर रवाना होते रहे। भवन परिसर के साथ भैरव घाटी सहित अन्य मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं। ये लोग लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर करीबी निगाह रखे हुए हैं।