MP New Highway : मध्यप्रदेश के इन जिलों की अचानक चमक उठी किस्मत, 1900 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा टिमरवानी-बदनावर फोरलेन हाईवे, अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई शुरू
MP New Fourlane Highway : मध्यप्रदेश राज्य में टिमरवानी राजस्थान सीमा से बदनावर तक बनने वाले फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए एनएचएआई (NHAI) ने सर्वे पूरा करा लिया है। अब निर्माण की स्थिति भी साफ हो गई है। भारत सरकार ने राजपत्र का प्रकाशन किया है।
बदनावर, पेटलावद, थांदला व मेघनगर एसडीएम को सक्षम प्राधिकारी नियुक्ति किया है। थांदला बायपास खजूरी से सेमलपाड़ा तक जाएगा। 1900 करोड़ में बनने वाले इस फोरलेन में जिले के थांदला, पेटलावद और करड़ावद में बायपास ( Baypass) प्रस्तावित हैं। गजट नोटिफिकेशन के साथ ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। MP New Fourlane Highway
इन क्षत्रों से होकर निकलेगा टिमरवानी बदनावर फोरलेन हाईवे
क्षेत्र के टिमरवानी, मियाटी, उदयपुरिया, बोरवा, बीड़ महुड़ीपाड़ा, खजूरी, छोटी धामनी, मछलई माता, नवापाड़ा, कालीरूंडी, नवापाड़ा कस्बा, नाहरपुरा खेजड़ा व चेनपुरी से होकर फोरलेन रोड निकलेगा। बदनावर, पेटलावद, थांदला मार्ग निर्माण को लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी। अब सरकार द्वारा इस रोड का निर्माणकार्य शुरू करने के बाद इस क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।MP New Fourlane Highway
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करेगा इस रोड का निर्माण
टिमरवानी-बदनावर फोरलेन हाईवे ( Highway) पहले राज्य सरकार बनाने वाली थी। अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपने हाथ में ले लिया। सिंहस्थ के पहले इसे फोरलेन बनाना है। अभी सात मीटर चौड़ा रोड है। दो माह पूर्व बदनावर में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी।MP New Fourlane Highway
इसके बाद तेजी से प्रक्रिया की जा रही है। फोरलेन निर्माण होने से गुजरात व राजस्थान से उज्जैन महाकाल दर्शन करने जाने वाले दर्शनार्थियों को काफी सुविधा होगी। ये मार्ग दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस वे को भी कनेक्ट करेगा, जिससे क्षेत्र की प्रगति को नए आयाम मिलेंगे।MP New Fourlane Highway