{"vars":{"id": "125777:4967"}}

New Railway Line : अचानक बदल गई एमपी के इन जिलों की किस्मत, यहाँ बनेगी 306 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन, प्रस्ताव हुआ पास, किसानों पर होगी पैसों की बारिश 

306 किमी से अधिक लंबी इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन (Indore Manmad New Railway Line) हेतु रेल सुधार अधिनियम 1989 के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। तहसीलदार कैलाश सस्तिया ने इस बारे में जानकारी दी है। MP New Railway Line
 

MP New Railway Line : मध्यप्रदेश राज्य को जल्द ही एक नई रेलवे लाइन इस औकात मिलने जा रही है। प्रदेश में इंदौर-मनमाड़ नई रेलवे लाइन (New Railway Track) को लेकर निजी भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव पास हो गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इंदौर-मनमाड़ नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के लिए प्रशासन ने प्रकिया शुरू कर दी है।

प्रदेश में भुसावल डिवीजन की 306 किमी से अधिक लंबी इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन (Indore Manmad New Railway Line) हेतु रेल सुधार अधिनियम 1989 के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। तहसीलदार कैलाश सस्तिया ने इस बारे में जानकारी दी है। MP New Railway Line

खरगोन जिले के इन गांव में होगा निजी भूमिका अधिग्रहण

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन के निर्माण हेतु खरगोन जिले के ग्राम  मक्सी, कुसुंभया और मोहिदा की निजी भूमि के  अधिग्रहण हेतु प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। विभाग द्वारा पास किए गए मेरी भूमि के अधिग्रहण प्रस्तावों के आधार पर संबंधित विभाग द्वारा सर्वे का भी शुरू कर दिया गया है।MP New Railway Line

जानकारी के अनुसार रेलवे लाइन के निर्माण हेतु तीनों गांवों की जमीन का सत्यापन कर प्रतिवेदन तैयार करने के लिए तहसीलदार कैलाश सस्तिया ने दल गठित किया है। इस प्रक्रिया हेतु विभाग  द्वारा हर गांव के लिए अलग दल प्रभारी व सदस्य नियुक्त करते राजस्व निरीक्षक अभिषेक जमरा के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम बनाई है। यह टीम सर्वे का काम पूर्ण कर एक सप्ताह में विभाग को रिपोर्ट सोंपेगी।MP New Railway Line