New Railway Station : 495 करोड़ कि लागत से चकाचक होगा यह रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगें ये लाभ
Bihar New Railway Station: रेलवे विभाग द्वारा देश के रेलवे स्टेशनों की इमारतों को आलीशान बनाया जा रहा है, वहीं सुविधाओं को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। रेलवे विभाग ने झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन की विस्तार की योजना बनाई है। इस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। रेलवे इस रेलवे स्टेशन की इमरात व सुविधाओं का नक्शा जारी कर दिया है।
भवन के निर्माण के लिए 495 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसमें जहां पर रेलवे स्टेशन के भवन का निर्माण किया जाएगा, वहीं आधुनिक पार्किंग स्थल, प्रतिक्षास्थल बनाया जाएगा। इसके अलावा दो नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। फिलहाल आठ प्लेटफार्म है, लेकिन अब इनकी संख्या दस हो जाएगी।
इसके कारण रेलवे स्टेशन पर लगने वाली भीड़ से यात्रियों को राहत मिलने वाली है। रेलवे विभाग द्वारा सोननगर-अंडाल नई डबल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए इस रेलवे लाइन के लिए अतिरिक्त प्लेटफार्म की जरूरत पड़ेगी।इसलिए सोननगर से अंडाल नई डबल लाइन के लिए दो प्लेटफार्म बनाया जा रहे है।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियो को मिलेगी सुविधाएं
रेलवे विभाग द्वारा नए रेलवे स्टेशन के बनाए गए नक्शे के तहत हर कुछ प्लान कर लिया गया है। प्लान के तहत स्टेशन रोड रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया व पार्किंग के रूप में विकसित होगा।
रांगाटांड़ रेल कॉलोनी में बने हुए आवास को तोड़ा जाएगा और इसकी जगह पर नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा रांगाटांड़ में बने हुए आवास को तोड़कर उसकी जहग पर बहुमंजिला मकान बनाए जाएंगे, ताकि रेलवे कर्मचारियों को नए आवास मिल सके।
धनबाद स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं
रेलवे विभाग के अनुसार नए प्लान के तहत जहां नए भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। दो अतिरिक्त प्लेटफार्म व शेड का निर्माण, सर्कुलेटिंग एवं पार्किंग क्षेत्र का विकास, अतिरिक्त स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट, कॉनकोर्स क्षेत्र में अतिरिक्त यात्री सुविधा, आधुनिक यात्री सूचना प्रणाली के लिए उपकरण लगाए जाएंगे।