{"vars":{"id": "125777:4967"}}

दिल्ली-NCR के लोग ये दो दिन यात्रा करने से बचें, बसों की कमी से यात्रियों का सफर होगा मुश्किल 

शनिवार व रविवार को पलवल बस अड़्ड़े से किसी भी रूट पर आने जाने के लिए बसें उपलब्ध नहीं होगी।इसलिए आप अपने घर से निकलने से पहले अपनी सवारी का इंतजाम कर लें।अन्यथा आपको भारी परेशानी होगी।
 

 Haryana CET Exam update: यात्रीगण कृपा ध्यान दें। आज और कल आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने लोगों से अपील कि वे जब जरूरी काम हो तभी यात्रा करें। अन्यथा यात्रा करने से बचे।


जानकारी के अनुसार बता दे कि शनिवार व रविवार को पलवल बस अड़्ड़े से किसी भी रूट पर आने जाने के लिए बसें उपलब्ध नहीं होगी।इसलिए आप अपने घर से निकलने से पहले अपनी सवारी का इंतजाम कर लें।अन्यथा आपको भारी परेशानी होगी।

सीईटी परीक्षा के दौरान हरियाणा रोडवेज कि बेस बुक 

ऐसा इसलिए हो रहा है कि दो दिन जिले में जिले में सीईटी परीक्षा के दौरान हरियाणा रोडवेज की लंबे रूटों व अन्य जिलों में जाने वाली बसें प्रभावित रहेंगी। पलवल बस डिपो प्रबंधन की तरफ से अभ्यार्थियों के लिए तीन सौ से अधिक बसों को लगाया जा रहा है।Haryana CET Exam update

अभ्यार्थियों को परेशानी न हो इसके लिए 40 बसों को रिजर्व में भी रखा गया है। पलवल डिपाे प्रबंधन के पास करीब 105 बसें हैं। 26 और 27 जुलाई को अभ्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए लंबे रूट व अन्य जिलों में जाने वाली बसों को बंद रखा जाएगा।

त्यौहार के चलते बढ़ सकती है भीड़ 

बता दें कि पलवल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग रोजी राेटी कमाने के लिए बल्लभगढ़, फरीदाबाद, नई दिल्ली, गुरुग्राम आते जाते हैं। कोविड से पहले लोकल ट्रेनें बंद होने के बाद रोडवेज से ही लोग आना जाना करते हैं।

27 जुलाई को हरियाली तीज महोत्सव भी है। 26 जुलाई शनिवार से महिलाओं का भी आने जाने शुरू हो होगा। ऐसे में दो दिन बसों की कमी के चलते लोगों को काफी परेशानी होगी।Haryana CET Exam update