School Closed : भारी बारिश का कहर, इस शहर में प्राइवेट सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद, आदेश हुए जारी
School Closed : देश के कई हिस्सों में मॉनसून की भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है । ऐसे में स्कूली बच्चों को काफी दिक्क्तों का सामना भी करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने बुधवार, 9 जुलाई को सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है।
ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेज बंद करने और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
स्कूल-कॉलेज रहेंगें बंद
अधिक जानकरी के लिए पाठकों को बता दे की जिसके बाद जिला प्रशासन ने बुधवार, 9 जुलाई को सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है। जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया। नागपुर में पहले भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, जिसमें कई लोग हताहत हुए थे।
प्रशासन अलर्ट मोड़ पर
पाठकों को बता दे की जिला प्रशासनों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं। नागपुर, बिलासपुर, और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं।