School Time Changed : कक्षा 8 तक के छात्रों का स्कूलों में बदला टाइम टेबल, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई
जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि आज कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई के स्कूल संचालन में परिवर्तन किया गया है।
School Time Changed, UP अमरोहा। जासं अमरोहा : द आर्यंस अंतर सदन योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अतुल्य, अग्रिम अगम्य एवं अपराजित चारों सदनों के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अपने-अपने सदनों की ओर से योग आसनों का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अतुल्य सदन से मोहम्मद शान, अग्रिम सदन से शिज़ा और हर्षिता, अगम्य सदन से अजमल, चार्बी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने वृक्षासन, कोबरा मुद्रा, पर्वत मुद्रा, ब्रिज पोज, धनुरासन, अग्रिम आसन जैसे योग आसनों का प्रदर्शन किया।
जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि आज कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई के स्कूल संचालन में परिवर्तन किया गया है।
डीएम निधि गुप्ता वत्स ने निर्देश जारी किए
सुबह निर्धारित 7.30 बजे से स्कूल खुलेंगे और दोपहर 12 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इस संबंध में डीएम निधि गुप्ता वत्स ने निर्देश जारी किए हैं। आदेश की अवहेलना पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।