Sick Care Leave: कर्मचारियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, अब बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए मिलेगी इतनी अतरिक्त छुट्टियां
सरकार ने अभी "सिक केयर लीव" को चाइल्ड केयर लीव की तरह अलग से लागू नहीं किया है. लेकिन मौजूदा छुट्टियों के तहत आप यह सुविधा पहले से ही ले सकते हैं. इसलिए फिलहाल अलग से Sick Care Leave की जरूरत नहीं मानी गई है.
Sick Care Leave : आप केंद्र सरकार में नौकरी करते हैं और अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल को लेकर चिंतित रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है.
सरकार ने अभी "सिक केयर लीव" को चाइल्ड केयर लीव की तरह अलग से लागू नहीं किया है. लेकिन मौजूदा छुट्टियों के तहत आप यह सुविधा पहले से ही ले सकते हैं. इसलिए फिलहाल अलग से Sick Care Leave की जरूरत नहीं मानी गई है.
अब सरकारी कर्मचारी अपने पर्सनल कारणों के तहत मिलने वाली छुट्टियों का इस्तेमाल माता-पिता की देखभाल के लिए भी कर सकते हैं.
डॉ. जितेंद्र सिंह (कर्मचारी कल्याण मंत्री) ने राज्यसभा में बताया कि सेंट्रल सिविल सर्विसेज (लीव) रूल्स, 1972 के तहत हर साल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 30 दिन की अर्जित छुट्टी (Earned Leave), 20 दिन की आधा वेतन छुट्टी (Half Pay Leave), 8 दिन की आकस्मिक छुट्टी (Casual Leave) और 2 दिन की प्रतिबंधित छुट्टी (Restricted Holiday) मिलती हैं.Sick Care Leave
इन छुट्टियों को कोई भी पर्सनल वजह, जैसे कि बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल, के लिए लिया जा सकता है. इसके अलावा अन्य पात्र छुट्टियां (Eligible Leaves) भी नियमों के अनुसार मिलती हैं.
मंत्रालय ने यह जवाब जारी किया
दरअसल, संसद सदस्य और भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीक ने राज्यसभा में एक सवाल पूछा था, जिसके जवाब में मंत्रालय ने यह जवाब जारी किया है.Sick Care Leave