स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ दिन पहले लिए गए सेम्पल की जांच के बाद आये परिणाम,इन प्रतिष्ठानों पर लगा हजारो का जुर्माना
THE BIKANER NEWS. होली के मद्देनज़र स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार दुकानों रेस्टोरेंट, फैक्ट्रियों में कार्यवाही हो रही है और सामग्री में मिलावट या कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो मौके पर उचित कार्यवाही की जाती है, साथ ही उन जगहो से माल के नमूने लेकर लेब में टेस्टिंग के लिए भेजे जाते है।
,कुछ दिन पूर्व जिन लिए गए नमूनों के परिणाम आज आये है । और जहा कमियां पाई गई उनके जुर्माना लगाया गया है।पंचशती सर्किल स्थित मूमल रेस्टोरेंट पर लगाया 40 हजार का जुर्मानापूगल रोड़ करणी इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित मैसर्स हीरालाल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड पर 60 हजार रुपए का जुर्मानारानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया SBI बैंक के पास जय श्रीराम दूध भंडार पर 60 हजार का जुर्माना।
श्रीडूंगरगढ़ के करणीनगर कालू रोड़ स्थित चौधरी मावा भंडार पर 50 हजार रुपए का जुर्मानासाथ ही ADM प्रशासन रामावतार कुमावत कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जिले की 4 विभिन्न फर्मों पर लगाया जुर्माना। और भी कई नामी फेक्ट्रियो और दुकानों से लिये गए नमूनों के परिणाम का भी अभी इंतजार है