MP इस रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण, 1100 करोड़ की लागत से जुड़ेंगे दो बड़े शहर
भारतीय रेलवे विभाग (Indian Railway) द्वारा रतलाम और नीमच के बीच किए जा रहे रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद यात्रियों का सफर आसान होने के साथ कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही होगी साथ ही साथ रतलाम, मंदसौर और नीमच की अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा।
MP New Railway Line : मध्यप्रदेश में रतलाम और नीमच जिले को आपस में जोड़ने हेतु रेलवे विभाग तकरीबन 1100 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगा। वर्तमान में नीमच से रतलाम तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण (Ratlam-Neemuch railway track doubling) का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम पूर्ण होने के बाद दोनों जिलों में कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। दोनों जिलों के बीच बिछाए जा रहे इस रेलवे ट्रैक का विद्युतकरण भी किया जा रहा है। इस रेलवे ट्रैक का काम विभाग द्वारा दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
रतलाम, नीमच और मंदसौर जिले की अर्थव्यवस्था को मिलेगा लाभ
भारतीय रेलवे विभाग (Indian Railway) द्वारा रतलाम और नीमच के बीच किए जा रहे रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद यात्रियों का सफर आसान होने के साथ कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही होगी साथ ही साथ रतलाम, मंदसौर और नीमच की अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा।
इस ट्रैक के दोहरीकरण (Railway track dubbing update) कार्य के पूरे होने के बाद मालगाड़ियों की संख्या भी बढ़ने से इन जिलों की जीडीपी (GDP) में भी ग्रोथ होगी।
इसके अलावा युवाओं के लिए रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे। पाठकों को बता दें कि इस रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की प्रक्रिया 2021 में शुरू हुई थी। उसे दौरान रतलाम और नीमच को जोड़ते हेतु रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के लिए 1100 करोड रुपए मंजूर किए गए थे।