{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Vande Bharat Train: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को मिला नया स्टॉपेज, 27 जुलाई से लागू होगा बदलाव

Vande Bharat Train: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। रेलवे बोर्ड ने इसके नए पड़ाव को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय ट्रेन की कम औसत यात्री संख्या को देखते हुए लिया गया है।
 

Vande Bharat Train: मेरठ और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22489/22490) भी 27 जुलाई से हापुड़ में रुकेगी। रेलवे बोर्ड ने इसके नए पड़ाव को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय ट्रेन के कम औसत यात्रियों की संख्या को देखते हुए लिया गया है ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।



रेलवे सूत्रों के अनुसार, मेरठ और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस राज्यरानी एक्सप्रेस के अलावा एक प्रमुख विकल्प है। लेकिन इसका प्रभाव काफी कम है। ऐसे में रेलवे ने हापुड़ स्टेशन पर ट्रेन का नया पड़ाव बनाकर यात्रियों की संख्या बढ़ाने की कोशिश की है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद मुरादाबाद मंडल भी इस संबंध में सक्रिय हो गया है। वरिष्ठ डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार, मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जुलाई से हापुड़ में रुकना शुरू हो जाएगी। इससे मुरादाबाद-मेरठ रेलवे खंड के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इसके साथ ही रेलवे 27 अगस्त से इस ट्रेन को वाराणसी तक बढ़ाने की भी योजना बना रहा है। इसका उद्देश्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक तेज और सुविधाजनक संपर्क प्रदान करना है।Vande Bharat Train



लखनऊ जंक्शन 29 से पांच दिन के लिए रद्द होगी झांसी पैसेंजर

उत्तर रेलवे के कानपुर खंड पर जैतपुर स्टेशन यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लखनऊ जंक्शन-झांसी पैसेंजर ट्रेनें 29 जुलाई से 2 अगस्त तक रद्द रहेंगी। साथ ही रास्ते में शताब्दी समेत 24 ट्रेनों को रोका जाएगा और नौ ट्रेनें जैतिपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस बदले हुए समय के साथ चलेगी।Vande Bharat Train



वरिष्ठ डीसीएम कुलदीप तिवारी ने कहा कि 51813 झांसी लखनऊ जंक्शन पैसेंजर और 51814 लखनऊ जंक्शन झांसी पैसेंजर पांच दिनों के लिए रद्द रहेंगे। 22 जुलाई से 2 अगस्त के बीच दरभंगा दिल्ली स्पेशल (04071) साबरमती एक्सप्रेस (19410) बरौनी ग्वालियर मेल (11124) गोरखपुर यशवंतपुर (12591) सहित कुल 24 ट्रेनें चलाई गईं जोगबनी आनंदविहार (14093) सप्तसागर (12511) साबरमती लखनऊ एक्सप्रेस (19401) शताब्दी एक्सप्रेस (12004) ओखा गोरखपुर (15046) गोरखपुर बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस (22922) छापरा आनंदविहार (15305) एर्नाकुलम (12521) जनस्थ एक्सप्रेस (15269) मार्ग में 15 मिनट से 2.5 घंटे के ठहराव के साथ चलेगी। इसी तरह 22426 आनंद विहार अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार से 50 मिनट की देरी से शाम 7 बजे रवाना होगी। वहीं, मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ धाम 28 पर कानपुर से 14124 कानपुर सेंट्रल आधे घंटे की देरी से चलेगी।Vande Bharat Train



ये ट्रेनें जयपुर में नहीं रुकेंगी।

वरिष्ठ डीसीएम ने कहा कि 55345 लखनऊ कासगंज पैसेंजर, 64203 लखनऊ जंक्शन कानपुर सेंट्रल मेमू, 64211 लखनऊ जंक्शन कानपुर मेमू, 64255 यूट्रेटिया कानपुर मेमू 23 जुलाई से 2 अगस्त तक जैतपुर में नहीं रुकेंगे। 51814 लखनऊ जंक्शन झांसी पैसेंजर 23 से 28 जुलाई, 55346 कासगंज लखनऊ पैसेंजर, 64204 कानपुर लखनऊ जंक्शन मेमू, 64212 कानपुर लखनऊ जंक्शन मेमू, 64214 कानपुर लखनऊ जंक्शन मेमू 31 जुलाई से 2 अगस्त तक जैतपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगा।Vande Bharat Train