Vande Bharat Train: MP के इस जिले से दिल्ली का सफर होगा आसान, 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन
Vande Bharat Train Update: मध्य प्रदेश राज्य को जल्द ही नई वंदे भारत ट्रेन के रूप में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसी महीने प्रदेश के इंदौर शहर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल पूरा कर लिया जाएगा। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रदेश के इंदौर शहर से शुरू होकर कई महानगरों को आपस में जोड़ने का काम करेगी। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार नई वंदे भारत एक्सप्रेस का इंदौर से निजामुद्दीन के बिच जुलाई महीने में ही परीक्षण हो सकता है।
6 से 8 कोच लगाकर किया जाएगा वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रशिक्षण
मध्यप्रदेश राज्य की इंदौर शहर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस का नया रैक नई दिल्ली पहुंचने के बाद अब इस एक्सप्रेस ट्रेन के परीक्षण की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस एक्सप्रेस ट्रेन का छह से आठ कोच के साथ प्रशिक्षण किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम गति 160 किमी प्रतिघंटा रखने का अनुमान है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से नई वंदे भारत (Vande Bharat express) के परीक्षण की तिथि रेलवे विभाग द्वारा तय नहीं हुई है।
इंदौर शहर को मिलेगी यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात
मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर को ट्रायल पूर्ण होने के बाद यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। इससे पहले प्रदेश के इंदौर शहर से एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। हालांकि इंदौर और दिल्ली के बीच यह पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। इससे पहले चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर से नागपुर के बीच सेवाएं दे रही है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (New Vande Bharat express Train) से इंदौर और दिल्ली के बीच का सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ समय की भी बचत होगी।
रेलवे विभाग ने दी इंदौर और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी
इंदौर से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat express) चलाने हेतू यात्रियों द्वारा की जा रही मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब सफलतापूर्वक ट्रायल पूर्ण होने के बाद इस रूट पर इंदौर और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन सेवा के शुरू होने के बाद मध्यप्रदेश राज्य में ट्रेन से सफर करने वाली यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।