Vinesh Phogat को मिलेंगे 4 करोड़ रुपये और प्लॉट, सरकार ने दी मंजूरी
CM Saini ने किए फाइल पर हस्ताक्षर
Apr 22, 2025, 17:29 IST
Haryana News: हरियाणा की महिला पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगट को भाजपा सरकार ने ₹4 करोड़ और एक प्लॉट की पेशकश की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसे मंजूरी दे दी है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने विनेश की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि विनेश फोगट को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एक प्लॉट दिया जाएगा।
गौरतलब है कि विनेश पेरिस ओलंपिक में रजत पदक से चूक गई थीं। उस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि विनेश हरियाणा की बेटी हैं हालांकि, यह मामला सरकार की नीति के अंतर्गत नहीं आता है। लेकिन कैबिनेट ने विनेश के मामले को विशेष मानते हुए उन्हें सभी पुरस्कार देने का फैसला किया है।