मात्र 10 लाख रुपए में दिल्ली में खरीद सकते हैं अपने सपनों का घर, रेखा सरकार ने शरू की नई योजना
DDA NewScheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण के द्वारा सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक बेहतरीन हाउसिंग स्कीम ( best housing scheme) लॉन्च की गई है जिसके अंतर्गत बेहद कम रेट में घर बेचा जा रहा है। साल 2025 में आवास योजना लॉन्च किया गया है जिसके अंतर्गत शानदार फ्लैट्स ₹10 लाख के रेट में बेचा जा रहा है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को DDA 10 लाख रुपए में फ्लैट बेच रही है। तो आईए जानते हैं इससे जुड़े डीटेल्स...
दिल्ली के इन इलाकों में 10 लाख रुपए में मिल रहा है फ्लैट
DDA के द्वारा सस्ते रेट में फ्लैट उपलब्ध कराया जा रहा है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोग बेहद कम रेट में दिल्ली में अपने सपनों का मकान खरीद सकते हैं। फ्लैट नरेला पॉकेट 4 सेक्टर A1-A4, नरेला पॉकेट 14 सेक्टर A1-A4, नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 4 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 5 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 6 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G7 और नरेला पॉकेट 7 सेक्टर G7 में उपलब्ध हैं। डीडीए की इस स्कीम में ईडब्लूएस कैटेगरी के तहत कुल 694 फ्लैट्स लिस्ट हैं। अपना घर आवास योजना 2025 के तहत इन फ्लैट्स पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
15% का डिस्काउंट मिलने के बाद इन फ्लैट्स का रेट बेहद कम हो जा रहा है। आप 10 लाख रुपए से 27 लाख रुपए के बीच यहां शानदार फ्लैट खरीद सकते हैं। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोगों को जो फ्लैट बेची जा रही है उसका साइज 34.6 वर्ग मीटर से लेकर 62 वर्ग मीटर तक है।
इन शर्तो का करना होगा पालन
फ्लैट खरीदने के लिए आपके परिवार का सालाना आय 10 लाख रुपए से कम होना जरूरी है वरना आप इस स्कीम का फायदा नहीं उठा पाएंगे। आपको अगर इस स्कीम के अंतर्गत फ्लैट खरीदना है तो आप DDA के नजदीकी दफ्तर में जाकर विजिट कर सकते हैं।