{"vars":{"id": "125777:4967"}}

अमेरिका सरकार का विरोध जिला काग्रेस द्वारा हनुमान चौराहे पर

 
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर कैलाश बिस्सा स्वर्णनगरी में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रात 11 बजे अमेरिका सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के निर्वासन और 40 घंटे के सफर के दौरान अमानवीय व्यवहार के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। गौरतलब है अमेरिका सरकार द्वारा रोजी रोटी कमाने के लिए भारतीयों के साथ अमेरिका से भारत तक 40 घंटे सफर में अमानवीय तरीके के साथ भारतीयों को जंजीरों और बेड़ियों के साथ लाना यह एक चिंतनीय विषय है।कैदियों के समान हाथ में जंजीरों से जकड़ कर खाना खाने को तरस गए। हद तो उस वक्त हो गई यूथ कांग्रेस बीकानेर द्वारा अमेरिका सरकार के विरोध में पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटना दुर्भाग्य पूर्ण है यह एक जांच का विषय है।