गहने वापस लौटाने का बोला तो मिली दुष्कर्म में फंसाने की घमकी,मामला दर्ज
Jul 13, 2022, 14:15 IST
THE BIKANER NEWS.बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पवनपुरी निवासी शिवानन्द शर्मा ने विक्रम पंवार, उसकी पत्नी व मां के खिलाफ थाने में दी है। आरोप लगाया है कि आरोपी उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर उसका सोने का कंदोरा ले गए। आरोपियों ने इस कंदोरे पर बैंक से ऋण उठा लिया। जब पीडि़त ने अपना कंदोरा वापस मांगा तो आरोपियों ने देने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि यदि दुबारा कंदोराा मांगा तो उसको दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।