{"vars":{"id": "125777:4967"}}

चोरो ने करणी माता मंदिर से आभूषण किये पार पुलिस जुटी जांच में

 

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है,कभी घरो में कभी दुकानों में यहां तक कि चोर अब भगवान के मंदिरों को भी नही छोड़ रहे है।

ताजा मामला श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के सेरूणा थाना क्षेत्र के जोधासर गांव का है जहां चोरी की वारदात सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार जोधासर गांव के करणी माता मंदिर में चोरों ने रात्रि के
समय वारदात को अंजाम दे दिया ग्रामीणों व पुजारी की सूचना पर सेरूणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची है और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मिली
जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर में चांदी के छत्तर सहित अन्य आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया फिलहाल सेरूणा पुलिस मामले की जांच कर रही है।