{"vars":{"id": "125777:4967"}}

जस्सोलाई तलाई क्षेत्र के युवक के साथ हुई मारपीट,मामला दर्ज

 

बीकानेर। मामूली बात को लेकर मन में उत्पन्न टीस मारपीट में तब्दील हो गई। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के पर्चा बयान के आधार पर कोटगेट पुलिस थाने में चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पीबीएम में भर्ती शनी मेघवाल जस्सोलाई तलाई क्षेत्र निवासी ने पर्चा बयान में बताया कि 31 अक्टूबर की रात को वह अपने भाई राहुल के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। अचानक बाइक के आगे कुत्ता आने पर उसके भाई ने बाइक को ब्रेक लगा दिया। कुत्ते को चोटें नहीं आई। इसके बावजूद विपिन ने उन्हें गालियां निकाली। बता यहीं पर नहीं थमी। वह बाजार से वापस अपने भाई के साथ घर जा रहा था। आरोप है कि विपिन राजपूत, उसके पिता अजय राजपूत, विशाल व हन्नी ने मोटर साइकिल रोककर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उसके सिर पर लोहे के सरिये से वार किया। जिससे वह बेहोश हो गया। उसको पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।