{"vars":{"id": "125777:4967"}}

दिवा व्यास ने योगा प्रतिस्पर्धा अंडर 14 जूनियर में फहराया परचम

 

THE BIKANER NEWS:;--बीकानेर। जिलास्तरीय स्कूल योगा ओलम्पियार्ड में सोमवार को भीनासर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्कूल की छात्रा दीवा व्यास ने आयोजित हुई योगा प्रतिस्पर्धा अंडर 14 जूनियर में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। दीवा व्यास ने सफलता का श्रेय निरंतर कड़ी मेहनत को दिया। जिला स्तरीय विजेता खिलाड़ी आगामी दिनों में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे।