नयाशहर थाना क्षेत्र मे पुलिस की कार्यवाही,20 जुआरियो को दबोचा
Oct 21, 2022, 00:31 IST
THE BIKANER NEWS. दीपावली के मौके पर पुलिस जुआ खेलने वाले लोगों पर बहुत सख्त होती नजर आ रही और। पुलिस टीम द्वारा लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआरीओ को पकड़ा जा रहा है।आज अभी अभी हुई कार्यवाही मे एसपी योगेश यादव की स्पेशल टीम ने 20 जुआरियों को पकड़ा है।जुआरियों से मौक़े से लगभग 36000 रुपये भी बरामद किये है।जानकारी के अनुसार ये जुआ वैध माघाराम कॉलोनी की दुकान मे खेला जा रहा था।